देहरादून एस सी एस टी फेडरेशन का अधिवेशन आफिसर्स क्लब यमुना कालोनी देहरादून मे सम्पन्न हुआ! अधिवेशन में सर्वप्रथम सभी अतिथियों का बैच अलंकार और साल ओढाकर स्वागत किया गया! उसके बाद बाबा साहेब की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया! तत्पश्चात विधिवत् अधिवेशन की शुरुआत हुई! अधिवेशन में पुरानी कार्यकारी द्वारा ब्योरा रखा गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता डाॅ मनोज गोर किला ने अपने विचार रखते हुए फैडरेशन के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी संगठनों तले एकत्रित होकर कर्मचारी हित में कार्य करने की बात कही! तद उपरांत अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ने अपनी बात रखते सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा जारी भर्ती विज्ञप्तियों में एस सी एस टी समाज को जो प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है उसे रोस्टर के खिलाफ बताते हुए सभी संगठन के पदाधिकारियों को इस मुद्दे पर समाज हित में कार्य करने की बात कही! वही करम राम द्वारा फैडरेशन द्वारा आज तक कर्मचारी हित में किये गए कार्यो का ब्योरा रखा गया !दूसरे सत्र में प्रांतीय कार्य कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में प्रोफेसर जय पाल सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में संजय कुमार टम्टा, सुरेन्द्र ग्वासिकोटी को नामित किया गया! अधिवेशन में आए हुए सभी ने आपसी सहमति से एस सी एस टी फेडरेशन के सभी पदों पर सर्व सहमति से करम राम को अध्यक्ष, जितेंद्र बुटोइया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंद लाल भारतीय महामंत्री, कोषाध्यक्ष सुनीत सिंह निर्वाचित किया गया! तत्पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई गई! कार्यक्रम का संचालन डाॅ दिवाकर बौद्ध और सी एल भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! अधिवेशन में चंद्रशेखर लोबियाल, जी एल टम्टा, काशी राम गौतम, नंदकिशोर टम्टा, नरेश टम्टा, महेश मुरारी, सहित सभी जनपदों की जिला कार्यकारिणी और सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहें!