भतरौजखान अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा की जीरो टॉलरेंस नीति भतरौजखान पुलिस ने सायंकालीन गश्त/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र बासोट में एक व्यक्ति भुवन चंद्र को अपनी चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया, जिसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब, खाली पव्वे, डिस्पोजल गिलास आदि बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।