अल्मोड़ा आज दिनांक 05/03/2023 को मंगरुखाल–तनशालीसैंण कालिंका मोटर मार्ग स्वीकृत 2014 जिसके लिये 2018 में 17 दिनों का इकूखेत बाजार में आंदोलन हुआ था CM, PM, राष्ट्रपति को ऑनलाइन, ऑफलाइन पत्र लिखने के बाद भी सड़क का निर्माण नही हुआ शुरू। जिसके लिये ग्राम एवं क्षेत्रवासियों ने बैठक कर 10 मार्च को होगा जन आंदोलन आक्रोश रैली एक किलोमीटर घटबढ़ से बजरखोड़ा तक 10 बजे दिनाँक: 07/03/2024 को क्षेत्र में होगी जनआक्रोश रैली के लिये जनजागरण बैठक में ग्राम प्रधान प्रवीन रावत ग़ाजर, पूर्ब प्रधान ग़ाजर विनोद राम, अतवार सिंह समाजिक कार्यक्रम ,पंडित अनू ,सुनील टम्टा सोशियल एवं RTI एक्टिविस, राकेश लेखड़ा, प्रेम सिंह, श्याम लाल, सुरेश राम, युवा साथी घापू भाई, मुक्की भाई ने आदि लोगो ने समर्थन किया।