अल्मोड़ा आज दिनांक 5 मार्च 2024 को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन में विभिन्न कार्यों के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारियों के द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों को समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी संवेदनशील होकर कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही या आदर्श आचार संहिता का पालन न करने की गतिविधि सामने आई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पोलिंग बूथों की जांच कर ली जाए तथा यह देख लिया जाए कि वहां टॉयलेट, रैंप, बिजली, पानी, मरम्मत आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो, यदि किसी मतदेय स्थल में कोई कमी रहा गई हो तो उसे भी जल्द ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर लिए जाए कि आदर्श आचार संहिता के दौरान नियमों के अनुसार की कार्य किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई भी नया कार्य न शुरू किया जाए। प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिकों एवं प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनरों के संबंध में उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रेनिंग के दौरान कोई भी अनुपस्थित न रहे। इस दौरान अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद शर्मा ने आदर्श आचार संहिता लागू होते ही किए जाने वाले कार्यों आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इसके उपबंधों एवं प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ आरसी पंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।