कैथल हरियाणा आज दिनांक 10/03/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा लगातार जारी धरना आज कैथल के स्थानीय भाजपा विधायक लीला राम गुर्जर के आश्वासन के पश्चात स्थगित कर दिया गया है। धरने पर आज एक सभा का आयोजन किया गया, और इस सभा की अध्यक्षता जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री व सहसंयोजक बलबीर सिंह ने संयुक्त रूप से की, उल्लेखनीय है कि 531 दिनों से लगातार जिला सचिवालय कैथल में अनिश्चितकालीन धरना जारी था। यह धरना 28 सितंबर 2022 से लगातार जारी था,जब यह धरना शुरू किया गया था तब 57 संगठनों ने मिलकर शुरू किया था। इसके बाद इसमें और भी कई संगठन शामिल हो गए थे। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल की ओर से विधायक लीला राम गुर्जर को दो ज्ञापन भी सौंपे गए और ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई, मंच का संचालन राजेश बैनिवाल ने किया, विधायक लीला राम गुर्जर ने कहा कि वे इस संबंध में कल ही शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री से मिलने चंडीगढ़ जाएंगे और साथ ही उन्होंने साथ में जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल को लेकर जाने को कहा जिस पर जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने सहमति जताई और कल चंडीगढ़ जाने का निर्णय लिया। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ प्रीतम कोलेखां ने भी धरने का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वह भी शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला से मिलकर रद्द करवाने का प्रयास करेंगे। सुरेश द्रविड़ ने हैरानी जताते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 11 मई 2022 को राजद्रोह के केस दर्ज करने पर पाबंदी लगाई थी लेकिन इसके बावजूद कैथल पुलिस ने 23 सितंबर 2022 को मेरे खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हमने धरना विधायक के आश्वासन के बाद स्थगित किया है, यह आंदोलन मांगें पूरी नहीं होने पर दोबारा से शुरू किया जा सकता है। स्थानीय विधायक लीला राम गुर्जर के सामने स्कूली शिक्षा की समस्याओं लड़कियों के आठवीं के बन्द किए स्कूलों को फिर से खोलना, कन्याओं के पांचवीं तक के सभी प्राईमरी स्कूलों के बन्द करने के प्रस्ताव को वापस लेने, चिराग योजना को वापस लेने, अध्यापकों के सभी रिक्त पदो को भरने का ज्ञापन सौंपा गया,आज के कार्यक्रम में शिक्षक तालमेल कमेटी, किसान सभा व अन्य किसान संगठनों के, रिटायर्ड कर्मचारी, सर्व कर्मचारी संघ, के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। धरने के समापन पर लगातार धरने पर उपस्थित बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया, बलवंत रेतवाल, कलीराम प्यौदा, रामदिया, गोपी पेगा, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, रणधीर ढुंढ़वा, सतबीर प्यौदा, हजूर सिंह, मियां सिंह आदि भी सम्मानित किया गया।