पिथौरागढ़ दिनांक 05.07.2023 को एक व्यक्ति द्वारा साईबर सैल पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि उन्हें पिन टीना नामक फेसबुक एकाउन्ट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पैसे कमाने के नाम पर www.80-shop.life नामक बेवसाईट पर अपने नंबर से रजिस्टर करने का अनुरोध कर वालेट में 500रू0 जमा कर दिये। इसके बाद शुरूवात में पैसे लेकर ब्याज के रूप में पैसे देते रहे। परंतु जब शिकायतकर्ता ने अपने खातों से पैसे जमा करना शुरू किया तो वह बुरी तरह फसँता गया।तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पिथौरागढ़ पुलिस की टीम साईबस सैल की मदद से सम्बन्धित खाता स्वामी के पास जीवननगर, बैंगलूरू पहुँचे तो उक्त खाता धारक ने शिकायतकर्ता के 41000/-रूपये उसके खाते में वापस कर दिये। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया।