पिथौरागढ़ पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_लोकेश्वर_सिंह के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया गया है। उक्त के क्रम में आज दिनांक 11.03.2024 को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम, घनश्याम ओली चाईल्ड वैलफेयर सोशायटी, वन स्टॉप सेन्टर, कार्ड संस्था द्वारा संयुक्त रूप से रई, पण्डा, चण्डाक, केमू स्टेशन आदि क्षेत्रों में चिन्हीकरण की कार्यवाही की गयी। इस दौरान “भिक्षा नही, शिक्षा दे” के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए, आर्थिक स्थिति से कमजोर या किसी अन्य कारणों से, शिक्षा से वंचित 06 बच्चों का चिन्हिकरण कर उनका विवरण एकत्र किया गया। सभी बच्चों का नये सत्र में स्कूल में एडमिशन कराया जायेगा।