अल्मोड़ा आज दिनांक 13 मार्च 2024 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी रोस्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशानुसार आज जनपद के स्कूलों में विशेष ई0एल0सी0 द्वारा चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम के साथ छात्रों के परिवार के सदस्यों (निर्वाचकों) के शत् प्रतिशत मतदान लक्ष्य के संदेश के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने विकासखण्ड में संचालित समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों, माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए अपने स्तर से तथा नोडल अधिकारी ई0एल0सी0 तथा छात्र/छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को शत् प्रतिशत मतदान हेतु संदेश देने के साथ-साथ छात्र/छात्राओं द्वारा अभिभावकों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप टीम के माध्यम से अन्य मतदाताओं से अपील की गई कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है। सभी से अपील की गई कि स्वयं के साथ साथ जनपद से बाहर रह रहे मतदाताओं को भी मतदान दिवस को पोलिंग बूथ पर आकर मतदान के लिए प्रेरित करें।