उत्तरकाशी ग्राम ब्यांली (बनाल) विकासखंड नौगांव जिला उत्तरकाशी के रहने वाले लोक निर्माण विभाग में अपर सहायक अभियंता के पद पर तैनात ई॰ चंद्र लाल भारती को दिनांक 13 जुलाई 2024 को फरीदाबाद NCR दिल्ली में Masic &Art यूनिवर्सिटी से मिलेगी डाक्टरेट की मानक उपाधि दी जाएगी। ई॰ चंद्र लाल भारती से अब बनेंगे डॉ॰ चंद्र लाल भारती। चंद्र लाल भारती को यह उपाधि उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिए दिया जा रहा है! और भारतीय द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए उनके कार्यों के लिए उन का नाम Masic Book of Record में दर्ज़ हुआ हैं। इसके अलावा अभी तक ई0 चंद्र लाल भारती राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर चुके हैं विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित हो चुके हैं जिनमें
अखिल भारतीय सफ़ाई मज़दूर संघ ने दिया Corona Warrier Honour 2021,उत्तराखंड सरकार ने 2021 में दिया Corona Varrior पुरस्कार ,डॉ॰ भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2022,महात्मा ज्योतिबा फ़ूले राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 ,बहुजन युवा सम्मेलन 2023 में गौरव उत्तरकाशी सम्मान से ई0 भारती सम्मानित हो चुके हैं!