अल्मोड़ा शिक्षक एसोसिएशन के जनपदीय अधिवेशन अल्मोड़ा में शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जगदीश राठी को अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया. जगदीश राठी विगत 11 वर्षो से समग्र समाज छात्र छात्राओं को शैक्षिक सामग्री,कपड़े आदि उपलब्ध करवाते है.
छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति योजनाऔ में लाभ के लिए भी तत्पर है. सोशल मीडिया ऐक्टिविस्ट,के तोर पर प्रखरता से समाज के हर मुद्दे पर विचार लेखन, साथ ही शैक्षिक कार्यो में अभिनव एवं नवाचारी शिक्षण में भी योगदान देते आ रहे हैं. राठी को पूर्व में भी संस्थाओं/सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया है. एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक सोहन लाल, भारत भूषण शाह, संजय भाटिया ने कहा कि जगदीश राठी जैसे सर्व समाज हितार्थ कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित करने से इस क्षेत्र मे कार्य कर रहे व्यक्तियों को प्रेरणा मिलती है।