टिहरी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार टिहरी गढ़वाल में ‘रेलटेल आकांक्षा सुपर 30’ देहरादून ने अम्बेडकर जन विकास समिति के सहयोग से समिति के अध्यक्ष शौकीन आर्य की अध्यक्षता में तथा गोविन्द सिंह कनवाल प्रॉजेक्ट ऑफिसर के नेतृत्व में IIT-JEE Mains और JEE Advance में सफल होने के लिए कक्षा 12 वीं में अध्यनरत छात्र छात्राएं के लिए करियर काउंसलिंग से संबंधित एक सेमीनार और लिखित परीक्षा आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोविन्द सिंह कनवाल ने बताया कि ‘रेलटेल आकांक्षा सुपर 30’ नाम के इस कोचिंग सेंटर को टेलीकॉम पीएसयू कंपनी रेलटेल संचालित करती है। इस कोचिंग सेंटर में मेधावी छात्र छात्राओं को 11 महीने की नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है तथा पढ़ाई के अलावा यहीं पर चयनित छात्रों के रहने और खाने का भी इंतजाम भी नि:शुल्क किया जाता है। इस अवसर पर अंबेडकर जन विकास समिति की ओर से आज के मुख्य अतिथिगण कुंवर सिंह रावत, गोविंद सिंह कनवाल और ईशा रावत सॉफ्टवेयर इंजीनियर (IIT क्वालीफाइड) को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर आधारित पुस्तक सप्रेम भेंट की गई। सेमिनार और लिखित परीक्षा को सफलता पूर्ण सम्पन्न कराने में प्रधानाचार्य हेमलता चौहान राजकीय इंटरमीडियट कॉलेज घूमेटीधार तथा कर्मचारी जी एल शाह और अंबेडकर जन विकास समिति के पदाधिकारीगण महावीर श्रीयाल प्रवक्ता, शौकीन आर्य अध्यक्ष, विनोद लाल शाह उपाध्यक्ष ने विशेष सहयोग करते हुए अपनी भूमिका निभाई। सेमिनार में करियर काउंसलिंग में छात्र छात्राओं को प्रेरणाश्रोत के रूप शामिल आज के मुख्य अतिथिगण पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत उपाध्यक्ष बालगंगा सेवानिवृत समिति, अतिविशिष्ट अतिथिगण एडवोकेट लोकेंद्र जोशी अध्यक्ष इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली तथा संयोजक एवं राष्टीय जन कवि बेलीराम कंसवाल, ईशा रावत सॉफ्टवेयर इंजीनियर, विशिष्ट अतिथिगण लोकेंद्र रावत अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ भिलंगना तथा कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र गैरोला, केशर सिंह रावत अध्यक्ष उत्तराखण्ड जन विकास परिषद्, आर बी सिंह महामंत्री नशा मुक्ति शैक्षिक समिति, अभिभावकगण सहित छात्र- छात्राएं इत्यादि गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सचिव बोबी श्रीवाल द्वारा किया गया।