केदारनाथ 07 केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से पार्टी उम्मीदवार पीके रुदीयाल का नामांकन दाखिल हो गया है। जो की एक समाजसेवक है। नामांकन में उनके साथ उनके सभी साथी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार राष्ट्रीय संगठन सचिव पी पी आई डी, अमरजीत लाल, सीता देवी, जसोदा देवी, मनीषा देवी, रजनी देवी, रंजू देवी, किरण देवी, राधा देवी, भवानी लाल, गोविंद लाल, रमेश लाल, महेश लाल, भजन लाल, अनूप कुमार, लकी कुमार, हार्दिक कुमार एवं आदि लोग मौजूद रहे।