कोटद्वार गढ़वाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकार समाज सुधारक, 6 सितम्बर 1932 पौड़ी काण्ड के नायक, ऐतिहासिक डोला – पालकी आंदोलन के प्रणेता, राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड रत्न सम्मान से विभूषित, कर्मवीर जयानंद भारतीय की जन्म स्थली, ग्राम अरकंडई वल्ली, विकास खंड बीरोंखाल में स्थित उनके मूल जन्म एवम् निर्वाण भवन को भारतीय की पुत्रवधु मनुली देवी पौत्रों सत्यप्रकाश भारतीय, सदानंद भारतीय, नरेंद्र भारतीय एवम् परिजनों की पहल पर उस ऐतिहासिक भवन को जयानंद भारतीय क्रांति धाम के रूप में विकसित किया जायेगा, समाज की इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित एवम् सुसज्जित बनाने के लिए शैलशिल्पी विकास संगठन भारतीय के परिवार को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।