सतना (म० प्र०) दिनाक 15.12.24 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से पी पी आई डी जिला अध्यक्ष मू. डॉ सुनील कुमार प्रजापति सतना की अध्यक्षता में एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन जिला कार्यकारिणी सदस्य मू. सुनीता प्रजापति के निज निवास सतना (म. प्र.) में किया गया जिसमें 20, 21 सितम्बर 2024 रिंगना बॉडी नागपुर एन ई सी की मीटिंग में पारित प्रस्ताव, मीटिंग का मुख्य रुप से एजेंडा रहा
उसी तारतम्य में आज की मीटिंग में कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य द्वारा वार्षिक डोनेशन एवं पार्टी ग्रोथ (पार्टी फंड) की राशि जमा किए जाने का सर्व सम्मति से समर्थन किया गया तथा जिसमें से 2 पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा आज ही वार्षिक डोनेशन तथा पार्टी ग्रोथ (पार्टी फंड) की राशि जमा की गई, साथ ही ब्लाक व नगरीय निकाय की कार्यकारिणी गठन हेतु चर्चा की गई मीटिंग में उपस्थित एक सदस्य द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया कि बी एस 4 के तत्वाधान में पथ संचलन एवं गण सभा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतना में आयोजित हो जिस पर सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी वाद विचार यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ कि 19.01.25 को पथ संचलन व गण सभा सतना (म. प्र.) में आयोजित होना तय हुआ है एवं तदा नुसार जिला कार्यकारिणी की आगामी फिजिकल मीटिंग आज ही दिनाक 22.12.24 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से मू. स्नेहलता सिंह की अध्यक्षता तथा मू. संजू कोरी के संचालन में ब्लॉक अध्यक्ष सोहावल के निज निवास सोहावल में आयोजित किया जाना तय हुआ है अतः जिला के सभी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य तथा जिला के एन ई सी व एस ई सी तथा बी ई सी सूचित होवें कि जिला कार्यकारिणी पी पी आई डी सतना की फिजिकल मीटिंग उपरोक्त दिनांक व समय पर मू. रानी सेन ब्लॉक अध्यक्ष सोहावल के निज निवास सोहावल सतना में आयोजित होना तय हुआ अतः सादर उपस्थिति होवें और अंत में यशकायी मू.विभा जायसवाल (w/o मू. अजीत जायसवाल सतना) के परिनिर्वाण पर विनम्र आदरांजलि अर्पण पश्चात मीटिंग का समापन किया गया।

