लखीमपुर दिनांक 20.12.2024 को बामसेफ व मूलनिवासी संघ यूनिट लखीमपुर खीरी द्वारा महामाया बुद्ध विहार सिद्धार्थ नगर लखीमपुर खीरी में संध्या को 6 बजे परम पूज्य संत गाडगे महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। जिनमे निम्न वक्ताओं ने गाडगे पर अपनी बात रखी मू0 टीकाराम चौधरी, अनूप गौतम जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, मू0 देवेंद्र चौधरी मू0 महेंद्र कुमार, मू0 परिक्रमा प्रसाद प्रधानाचार्य अम्बेडकर इंटर कॉलेज, मू0 शिव भान मौर्या, मु0 आनंद कुमार इत्यादि कार्यक्रम की अध्यक्षता व समापन मू0 देवेंद्र कुमार राम द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए किया गया सभा का संचालन मू0 राकेश कुमार द्वारा किया गया।

 
                         
  
  
  
  
  
 