अल्मोड़ा दिनांक 07 दिसंबर 2024 को PHHD मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन द्वारा फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित award समारोह में शिक्षा के साथ ही वंचित वर्गों के उत्थान में छात्र जीवन से ही अद्यतन सेवा को देखते हुए (His contribution in Education and social welfare ) भूपाल प्रसाद कोहली को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कोहली ने समाज के साथ–साथ वंचित वर्ग के शिक्षकों को संगठित करने के लिए निरंतर प्रयास किया है। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन में जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा, के रूप मे कार्य करते हुए शानदार सांगठनिक ढांचा तैयार किया। आप वर्तमान में संगठन के संरक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सम्मान समारोह में डॉ. सतीश कुमार पूर्व प्रशासक कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, डॉ. एस. के. रोहेला पूर्व निदेशक, मेवात विश्वविद्यालय, डॉ. मनोज भाटिया प्रसिद्ध अभिनेता, गणगल्ला डी.आर. विजय कुमार प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक,जादूगर डॉ. सी. पी. यादव (विश्व विख्यात जादूगर), इंडियाज गॉट टैलेंट परफॉर्मर और मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन सुस्मिता डे उपस्थित रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 