उधमसिंह नगर आज दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को पी पी आई डी उधमसिंह नगर ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर पर राज्य सभा में दिये गए अपमानजनक टिप्पणी पर कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति को जिलाधिकारी उधमसिंह नगर के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया! ज्ञापन में कहाँ गया है कि गत 17 दिसम्बर, 2024 को देश के राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के जनक, भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के विषय में यह कहना कि “अम्बेडकर नाम एक फैशन बन गया है। इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता” घोर अपमानजनक है। करोड़ों करोड़ भारतवासियों के आदर्श का अपमान है। यह उनके घृणित एवं संकीर्ण मानसिकता व विचारधारा को दर्शाता है और संविधान निर्माता के विषय में यह टिप्पणी किसी राष्ट्रद्रोह या देशद्रोह के समान है। अतः राष्ट्रपति से अनुरोध है कि गृहमंत्री अमित शाह को तुरन्त बर्खाश्त कर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाय जिससे भारत के संविधान में आस्था रखने वाली जनता का विश्वास पुर्नस्थापित हो सके। ज्ञापन देने वालों में सुधीर कुमार, सूर्यकांत यादव,मनोज बौद्ध, रंजीत कुमार, कपिल गंगवार, भूपेंन्द्र सैनी, विनय प्रताप सिंह, पूरणमल शाक्य बुद्धि विकास, शनि, अनूप यादव, नरेन्द्र शाक्य, इरशाद अहमद, हर्षवर्धन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 