हल्द्वानी नैनीताल आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर जो कि विश्व रतन भी हैं भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में बाबा साहेब के लिए ने अपमानजनक टिप्पणी की गई जिससे बहुजन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में आज सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर मिशन फाउंडेशन भीम आर्मी उत्तराखं मूल निवासी संघ जिला नैनीताल उत्तराखंड एवं डॉ आंबेडकर एकता फाऊंडेशन कालाढूंगी वह अन्य सहयोगी संगठनों के माध्यम से गृहमंत्री के लिए भारत सरकार एक स्वर में गृहमंत्री के त्यागपत्र की मांग की गई तथा आंदोलन की चेतावनी संगठनों के द्वारा दी गई आज कार्यक्रम में शंकर लाल, नफीस अहमद, जी आर टम्टा, एडवोकेट प्रमोद कुमार, सुंदरलाल बौद्ध, दीपक चन्याल, आर पीगंगोला, एडवोकेट गंगा प्रसाद, मुकेश कुमार बौद्ध, धनीराम, हरिश्चंद्र आर्य, चेतराम सागर, मीमांसा आर्य, अंजू राज, सूरज प्रकाश, सुनीता आर्य, रितिकांत शंकर कोहली, कैलाश पांडे, जीतराम एवं तथा काफी संख्या में मिशनरी साथी गण मौजूद रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 