हल्द्वानी निपुण भारत मिशन के तहत शैक्षिक सुधार, संसाधन विकास में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 65 स्कूलों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसी क्रम में जनपद नैनीताल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरकपुर क्वीरा हल्द्वानी की प्रधानाध्यापिका सुनीता आर्या को निपुण भारत पुरस्कार से सम्मानित किया गया! यह कार्यक्रम स्थित एससीईआरटी सभागार, में समारोह में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने विजेता स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर रमन ने सभी स्कूलों का बधाई देते हुए अन्य स्कूलों को भी प्रेरणा लेने को कहा। इस दौरान निपुण भारत मिशन के तहत कार्यरत् 13 संदर्भदाता (केआरपी) को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मेंटीचर हैंडबुक, फील्ड डायरी समेत कुछ नए प्रकाशनों का विमोचन भी किया गया। निदेशक-एआरटी वंदना गर्व्याल आदि मौजूद रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 