कैथल हरियाणा दिनांक 22/12/2024 को कैथल के विभिन्न सामाजिक, जनतांत्रिक, जनवादी,फुले अम्बेडकरी आंदोलन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि साथियों ने कैथल के जिला सचिवालय में इकट्ठा होकर एक सभा आयोजित की, सभा की अध्यक्षता संविधान प्रबोधक सुभाष जांगड़ा, चंद्रभान निम्बरान शिमला, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान शिवचरण, जनवादी महिला समिति की रामकली जांगड़ा ने संयुक्त रूप से की,मंच का संचालन शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ ने किया। इस अवसर पर रमेश कुतुबपुर ने कहा आर एस एस और भाजपा के खेल को हम सफल नहीं होने देंगे,अब देश में एक मजबूत आंदोलन खड़ा होगा, बदलाव शोशायटी की ओर अशोक मेहरा ने कहा कि 17 दिसंबर को अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी से देश की जनता आहत हैं और देश के गृहमंत्री से देश की जनता का विश्वास उठ गया है। आल हरियाणा अनुसूचित जाति कर्मचारी फेडरेशन के जिला प्रधान राजेश सिंहमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अमित शाह का इस्तीफा लेना चाहिए। बामसेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश द्रविड़ व शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ ने कहा कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए, यदि वे माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए और गृहमंत्री के पद से बर्खास्त करना चाहिए। आज इस संबंध में सभी संगठनों ने इस प्रस्ताव को पास किया, यह प्रस्ताव बामसेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश द्रविड़ की ओर से रखा गया था। अध्यक्षता करते हुए संविधान प्रबोधक सुभाष जांगड़ा ने कहा कि अमित शाह ने डॉ अम्बेडकर को लेकर अपने असली मंसूबे जाहिर कर दिए हैं,उनकी वास्तविकता देश और देश की जनता के सामने आ गई है,अब देश की जनता इसका जवाब देंगी। कुलदीप बागड़ी ने कहा कि अमित शाह ने अम्बेडकरवादियों को खुली चेतावनी दी है,हम यह भी समझते हैं कि उन्होंने आखिरकार यह चेतावनी क्यों दी है , समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा। नगर पार्षद राजकली भाटिया ने कहा कि अमित शाह की जबान नहीं फिसली है उन्होंने ऐसा करके हमारी ताकत को आंकने का काम किया है,हम इसका उत्तर देंगे। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजेश बाबालुदाना ने कहा कि आने वाले समय में हम भाजपा और आरएसएस की ईंट से ईंट बजा देंगे, उन्होंने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने का सुझाव दिया, और वहीं पर पूतला दहन करने का सुझाव दिया,जिस पर चर्चा की गई और इस चर्चा के पश्चात निर्णय लिया गया कि यदि 14 जनवरी तक अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो 15 जनवरी को भाजपा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा और भाजपा कार्यालय पर ही अमित शाह का पुतला दहन किया जाएगा। सभा के पश्चात जिला सचिवालय के मुख्य गेट पर देश के गृहमंत्री अमित शाह का पूतला दहन किया गया। पुतला दहन के पश्चात नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया। आज इस अवसर पर जन संघर्ष मंच की ओर से कामरेड फुल सिंह, सोमनाथ शर्मा,सीटू से नरेश रोहेड़ा,चौथा दर्जा कर्मचारी संघ के जिला प्रधान छज्जू राम, अनिल सिरोही,सोनू कांगथली, विक्रम नरड़,बसवा टीम से रोहतास मेहरा, एडवोकेट राजेश कापड़ो, दलबीर राठी, राजबीर पाई, चंद्रमोहन, सावित्री, शमशेर कालिया, सुनील निम्बैरण, चंद्रमोहन, लालसिंह धानिया, बिजेंद्र राठी, इंद्र सिंह धानिया,गौरव टांक, गंगाधर अम्बेडकर, सुमेर पाई, प्रवीण अठवाल, सुरेश टांक, रघबीर सिसमौर, जगदीश मेहरा, सुरेश लोधर, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विकास आंनद, श्याम मांडी विश्वकर्मा, शमशेर जांगड़ा, जोगेंद्र टंडन,नरेश रंगा, रामनिवास मुवाल गुरदेव जांगड़ा आदि भी उपस्थित थे।

 
                         
  
  
  
  
  
 