अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण और उक्त परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों हेतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में 3 जनवरी,2025 को शिक्षा एवं अर्थशास्त्र विषय को छोड़कर अन्य सभी विषय की काउंसिलिंग होगी। शोध और प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा और अर्थशास्त्र विषय की काउंसिलिंग 6 जनवरी को होगी और अन्य सभी विषयों की काउंसिलिंग 3 जनवरी, 2025 को होगी। इससे संबंधित सूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट एवं समर्थ पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी उस सूचना का अवलोकन कर सकते हैं।

 
                         
  
  
  
  
  
 