टिहरी गढ़वाल दिनांक 27 दिसंबर 2024 दीक्षांत समारोह : शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने अनुकरणीय योगदान के लिए उत्तराखंड के प्रख्यात शिक्षक डॉ शिवदेव सिंह को कोलम्बिया पेसीफिक यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके समर्पण, परिश्रम और समाज के प्रति इनकी उत्कृष्ट सेवाओं का परिचायक है। केशव धाम कादम्ब रिसोर्ट वृन्दावन मथुरा उत्तरप्रदेश में राज्यमंत्री मंजू दिलेर, डॉ. सुरेश शर्मा (असिस्टेंट डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स), डॉ. सत्यपाल सिंह चौहान, डॉ रेणुका वाधवा संस्थापक सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट, डॉ परगाना वेदांता इंटरनेशनल स्किन सीस्टमेटोलॉजी इंस्टिट्यूट, डॉ कंचन शर्मा इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर व बोर्ड मेंबर कोलम्बिया पेसीफिक यूनिवर्सिटी और डॉ. प्रिया दत आनंद (मैनेजिंग डायरेक्टर, CPVU) जैसे माननीय व्यक्तियों के करकमलों द्वारा आपको यह उपाधि प्रदान किया जाना, न केवल आपके लिए बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए गर्व का विषय है। आपकी इस उपलब्धि ने समाज के हर क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को प्रेरणा दी है। हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आपके कार्यों से समाज को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। इस उपलब्धि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी और गर्व व्यक्त किया। सामाजिक योगदान का प्रेरणादायक सफर: डॉ शिवदेव सिंह अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए अनूठे प्रयास किए। उनके प्रयासों में शामिल हैं: निर्धन बच्चों को शिक्षा में सहयोग: गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाई में मदद करना।
नशामुक्ति अभियान: ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति और कच्ची शराब उत्पादन रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाना।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन करना। उन्होंने सड़कों और चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों को कॉपी, किताब, पेन-पेंसिल जैसी सामग्री देकर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता: छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और बाबा साहेब डॉ. बी. आर.अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया।
डॉ शिवदेव सिंह गरीब और असहाय बच्चों के निशुल्क चिकित्सा उपचार के लिए सक्रिय रूप से विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। उन्होंने जरूरतमंद बच्चों की चिकित्सा में आर्थिक और मानसिक सहयोग भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से करते आ रहे हैं। डॉ शिवदेव सिंह को उनके सामाजिक और शैक्षिक योगदान के लिए पहले भी भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल फैलोशिप अवार्ड से पंचशील आश्रम दिल्ली में सम्मानित किया जा चुका है। डॉ शिवदेव सिंह की इस उपलब्धि पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, टिहरी गढ़वाल, एससी-एसटी फेडरेशन, संजीवनी ट्रस्ट, और अन्य विभिन्न संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया। डॉ शिवदेव सिंह का संदेश:सम्मान ग्रहण करते हुए शिवदेव सिंह ने इसे अपने कार्यों की नहीं बल्कि समाज की जीत बताया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे जैसे हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो समाज को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है।”
                     

 
                         
  
  
  
  
  
 