उत्तर प्रदेश दिनांक 01-01-2025 को बामसेफ व मूलनिवसी संघ लखीमपुर खीरी यंनिट द्वारा महामाया बुद्ध बिहार राजगढ लखीमपुर खीरी में संध्या को 6 बजे भीमा कोरे गांव मूल निवासी शौर्य दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि मू0 मुन्ना लाल ए0 डी0 ओ0 रहें। निम्नलिखित वक्ताओं ने भीमा कोरे गांव विजय दिवस के ऊपर प्रकाश डाला मू0 टीकाराम चौधरी, मू0 सुन्दर लाल, मू0 एडो0 राम कुमार योगी, मू0 एकलव्य अम्बेडकर ने अपने ओजस्वी भाषण व कविता से सबका मन मोह लिया, मू0 गुलाब चन्द जिला अध्यक्ष मूलनिवसी संघ लखीमपुर ने भीमा कोरे गांव विजय दिवस पर विस्तृत से सभी को जानकारी दी। सभा का संचालन मू0 राकेश कुमार द्वारा बखुबी किया गया व सभा का समापन मू0 बीर बहादुर उपाध्यक्ष उ0 प्रदेश मध्य द्वारा सभी सभा में आये साथियों को धन्यवाद देते हुए मुख्य अतिथि के साथ केक काट कर वितरित करने के पश्चात किया गया।

 
                         
  
  
  
  
  
 