चौखुटिया अल्मोड़ा आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को बामसेफ व मूलनिवासी संघ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मोटिवेशनल कैडर कैंप का आयोजन चौखुटिया अंतर्गत ग्राम सभा ढ़ौन में किया गया। जिसमे प्रशिक्षण के रूप में बामसेफ के जिला महासचिव नवीन चंद आर्य एवं बामसेफ के जिला संगठन सचिव नंदकिशोर एवं मूल निवासी संघ के जिला प्रभारी प्यारेलाल एवं पिथौरागढ़ के जिला प्रभारी प्रताप राम द्वारा कैडर दिया गया। कैडर कैंप में भुवन चंद आर्य, विपिन चंद्र, बीना देवी, पूरन राम, आनंद राम, बसंती देवी, प्रेम देवी, शशि प्रकाश, महादेवी देवी, कमला देवी, नरेश राम, जगदीश प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 