द्वाराहाट अल्मोड़ा आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डाॅ० बी० आर० अम्बेडकर समिति द्वाराहाट एवं मूल निवासी संघ द्वाराहाट ने संयुक्त रूप से अंबेडकर पार्क चौखुटिया रोड द्वाराहाट में झंडारोहण व विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सर्वप्रथम सभी लोगों ने बारी-बारी से बाबा साहब की मूर्ति पर फूल चढ़ाएं उसके बाद सभा का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मूल निवासी प्यारेलाल द्वारा की गयी। और संचालन मनोज कुमार द्वारा किया गया। जिसमें सभी वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभी लोगों ने एकमत होकर डॉ० बी० आर० अंबेडकर समिति द्वाराहाट का रजिस्ट्रेशन करने पर सहमति जताई। जिसमें दिनेश चंद्र, प्रमोद कुमार, कैलाश चंद्र, कृष्ण प्रसाद आगरी, धीरज आर्या, रमेश आर्या, राजेश आर्या, संतोष कुमार, जगदीश चंद्र, कृष्ण कुमार, दीपा, भावना, दीपक चंद्र, सोनिया देवी, गोविंदी देवी, चंद्रशेखर, प्रताप राम, युगल किशोर, ताराचंद्र, मदनलाल, हरीश आगरी, कैलाश आगरी, तेज सिंह, दिगंबर सिंह, संगीता, मंजू देवी, भुवन लहरी, लीला देवी, कुसुम देवी आदि लोग मौजूद रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 