अल्मोड़ा आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को जनपद अल्मोड़ा में 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत हो रही योगासन प्रतियोगिता के आयोजन स्थल का आज जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टेडियम में स्थापित जर्मन हैंगर की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने खेल प्रबंधन को निर्देश दिए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखा जाए। उन्होंने आयोजन स्थल पर टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था आदि के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल से कचरा निस्तारण की पर्याप्त व्यवस्था रहे। जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को कहा कि टॉयलेट, किचेन आदि में पानी रिफिलिंग की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि यहां देश भर से प्रतिभागी आएंगे, इसलिए उनके रुकने, खाने आदि में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि जनपद में योगासन प्रतियोगिता के आयोजन से अल्मोड़ा के पर्यटन एवं संस्कृतिक संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा। हमारी संस्कृति को भारत भर में पहचान मिलेगी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, जिला खेल अधिकारी माहेशी आर्य समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।