अल्मोड़ा सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता अखिलेश टम्टा की बहन रीना टम्टा धारानौला वार्ड से पार्षद पद पर निर्वाचित हुई! जिनको 357 वोट मिले।नवनिर्वाचित पार्षद रीना टम्टा ने विजय होने पर कहा कि इस बार धारानौला की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया हैं उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी। उन्होंने कहा मेरी प्राथमिकता धारानौला की जनता की सभी समस्याओं का निस्तारण करना रहेगा जिसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगी ये जीत मेरी नहीं बल्कि समस्त धारानौला वार्ड वासियों की हैं जिन्होंने मुझे सहयोग और आशीर्वाद दिया। इस बार धारानौला वार्ड की पार्षद समस्त जनता है जिन्होंने मुझे अपना प्यार आशीर्वाद दिया।जिसके लिए मैं समस्त धारानौला वार्ड वासियों का आभार व्यक्त करती हूं। मेरी इस जीत का श्रेय समस्त जनता मेरे परिवारजन और मेरे मार्गदर्शक मेरे बड़े भाई एडवोकेट अखिलेश टम्टा को जाता है! जिन्होंने मेरा साथ हर परिस्थिति में दिया और जीत के रूप में मुझे और समस्त धारानौला वार्ड वासियों को ये तोहफा दिया! जिसके लिए समस्त धारानौला की देवतुल्य जनता की सदैव आभारी रहेगी।