
राजस्थान दिनांक 09/02/2025 वार रविवार को बैरवा धर्मशाला, जमात निवाई जिला टोंक राजस्थान में पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की मिटिगं मूल. नि. रामकिशन बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई व आयोजित किया गया। मू. नि. हेमलता डोयले (गुर्जर्) ने मिटिगं का संचालन किया। मूल.निवासी बैरवा ने पार्टी का संक्षिप्त परिचय उपस्थित लोगों के सामने रखा जिसे सभी मूलनिवासियो ने सराहा व पार्टी में सम्मिलित होने का निवेदन किया जिसके क्रम सर्वसम्मति से टोंक जिला हेतु पार्टी जिला ईकाई का निम्नानुसार गठन किया:-
1- मूल.नि.रमेशचन्द बैरवा (दामोदरपुरा निवाई)- अध्यक्ष
2- मूल नि.रामकुआंर बैरवा (चिकाणा निवाई) उपाध्यक्ष
3- मूल नि.रामजीत बैरवा (चिकाणा- निवाई) कोषाध्यक्ष
4- मूल नि. रमेश चन्द बैरवा (चिकाणा- निवाई) महासचिव
अन्त में नव नियुक्त पार्टी जिला अध्यक्ष मूल.नि.रमेश चन्द बैरवा ने पार्टी को सम्पूर्ण जिले में पहुंचाने का आश्वासन दिया व अन्य लोगों को भी जोड़ने का आह्वान उपस्थित लोगों से किया जहां सभी ने हाथ उठाकर विश्वास दिलाया। सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इसी तरह की मिटिगें निरन्तर आयोजित करने का आग्रह किया।
रामकिशन बैरवा
प्रदेश अध्यक्ष
पीपुल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) राज.