रोहतास दिनाक 12/02/2025 को रैदास आश्रम एनिकट डेहरी मे रविदास जयंती धुमधाम से मनाया गया। हजारो श्रद्धालु पुजा अर्चना एवं प्रसाद ग्रहण किये। इस मौके पर पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह, चेयरमैन अभिभावक गुड्डू चंद्रवंशी,प्रदेश प्रभारी बसपा सूनेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुशवाहा, राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह,समीर दुबे, पूर्व चेयरमैन शम्भू राम नगर अध्यक्ष BSP रमेश कुमार,अनिल पटेल प्रकाश पासवान संजय पासवान नगर अध्यक्ष rjd धनंजय यादव,दीपू पासवान पिंटू पासवान, लोजपा नेता अमित पासवान rjd नेता दीपक चंद्रवंशी डिंपल कुमार जवाहर प्रसाद दीपक कुमार, अमित कुमार उर्फ नागा, लवजीत कुमार, अंशु कुमार, छोटन कुमार, संतोष कुमार, अध्यक्ष सावन कुमार भोला कुमार, अशोक राम उपस्थित रहे.पुर्व प्रत्यासी जिला उपाध्यक्ष बसपा सोनी केशरी ने कहा मन चंगा कटौती में गंगा अर्थात मन को पाक साफ रखकर ही इंसान सच्चे सुख एवं सेवा की प्राप्ति कर सकता है तथा समाज और देश का भला कर सकते है. ऐसे आदर्श मानवतावादी सन्देश देने वाले महान संत गुरु रविदास को आज उनकी जयंती पर रैदास आश्रम एनिकट एवं सोनी केशरी के द्वारा महान संत रविदास को उनकी जयंती पर शत-शत नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं साथी देश दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयायियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

