सिवान बिहार की बेटी स्नेहा सिंह को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार को देर रात सिवान शहर के यह प्रतिवाद मार्च बाबुनियां मोड़ से शुरू होकर जे.पी चौक पर सभा में तब्दील हो गई। हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे सभी के हाथों में कैंडल और पोस्ट था। इस प्रतिमाध मार्च को नेतृत्व कर रहे हैं विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्नेहा सिंह की संदिग्ध स्थिति में मृत पाई। स्नेहा सिंह बिहार की बेटी थी, ये हत्या एक साजिश के तहत हत्या है क्योंकि स्नेहा सिंह के हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद वहां के पुलिस प्रशासन FIR करती है वह भी इसलिए क्योंकि जब पूरे बिहार और देश में जब विरोध प्रदर्शन होता, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की घटना घटित होती है और वहां के पुलिस FIR तक नहीं करती है। उन्होंने आगे कहा मैं समझता हूं कि यदि स्नेहा सिंह को न्याय नहीं मिलता है तो वहां का संसदीय क्षेत्र के नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके जिम्मेवार होंगे। क्या यही देश में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा है जहां पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ही बेटी सुरक्षित नहीं है। इन बातों के साथ सभा को संबोधित करते हैं हुए। बिहार की बेटी स्नेहा सिंह की याद में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सिवान के मजदूर के नेता अमित कुमार, छात्रों की आवाज – प्रिंस पासवान, धर्मेंद्र कुमार, सनी वर्मा, पीयूष कुमार, संजीव यादव, हजारों लोग मौजूद रहे।

