अल्मोड़ा एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADP) की तरफ से नरेन्द्र कुमार चांडिल्य ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट से परिसर से संबंधित जानकारी ली। अल्मोड़ा परिसर के निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा परिसर में एशियन डेवेलपमेन्ट बैंक की ओर से नरेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया।परिसर की प्रयोगशालाओं, परिसर के विभागों/भवनों/कक्षों की स्थिति एवं मूलभूत संसाधनों की आवश्यकता, संचालित रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की स्थिति, विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या आदि की जानकारी दी गयी। मॉडल कॉलेज बनाने की दिशा में निरीक्षण किया जा रहा है। यदि भविष्य में ADB की ग्रांट मिलेगी तो उससे परिसर में संरचनात्मक विकास संभव होंगे और यह परिसर, मॉडल परिसर के रूप में विकसित हो सकेगा। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदन सिंह बिष्ट ने परीक्षा और विद्यार्थियों से संबंधित और कुलानुशासक डॉ दीपक ने परिसर में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों से संबंधित जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय/परिसर की स्थापना, कक्षाओं और कक्षों की उपलब्धता, विद्यार्थियों से संबंधित आंकड़े, परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की स्थिति, रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के संचालन की प्रक्रिया, प्लेसमेंट कमेटी की स्थिति, नवीन शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रमों के क्रियान्वयन और विद्यार्थियों के फीडबैक, परिसर में कार्यरत फैकल्टीज पर अतिरिक्त कार्यभार, स्किल डेवलपमेंट कोर्स के संचालन की स्थिति, 12 B स्टेटस की स्थिति, कॉलेज संबंधी मान्यता, परिसर को मिलने वाले सरकारी ग्रांट की स्थिति, विभिन्न स्रोतों से मिलने वाले ग्रांट, बी वोक कोर्स के संचालन, विद्यार्थियों से लिये जा रहे शुल्क की स्थिति, शुल्क निर्धारण कमेटी एवं प्लेसमेंट कमेटी की स्थिति, विद्यार्थियों को प्रदत्त विभिन्न छात्रवृत्तियां, नवीन पाठ्यक्रमों के संचालन और विभाग खोलने की प्रक्रिया आदि से संबंधित विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई। नरेन्द्र कुमार ने जानकारी प्राप्त कर परिसर के जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगोल, भौतिक, कंप्यूटर लैब, रसायन विज्ञान आदि विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रो ज्योति जोशी (विभागाध्यक्ष, भूगोल),प्रो रुबीना अमान (विभागाध्यक्ष, रसायन),डॉ मुकेश सामंत (विभागाध्यक्ष,जंतु विज्ञान), डॉ आर सी मौर्य, डॉ धनी आर्या (विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान), डॉ बलवंत कुमार, डॉ पारुल सक्सेना (विभागाध्यक्ष,कंप्यूटर विज्ञान) ने अपने अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ ललित चंद्र जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह धामी, पूरन कनवाल, गणेश तिवारी मौजूद रहे।

