पिथौरागढ़ आज दिनांक 26.02.2025 को कोतवाली धारचुला में सूचना मिली कि कस्बा धारचुला में एक व्यक्ति करन रूंगाल अपनी पत्नी से मारपीट गाली गलौच कर रहा है। सूचना पर उ0नि0 योगेश कुमार मय टीम मौके पर पहुँचे, जहां करन रूंगाल निवासी रूंग, थाना पांगला हाल – धारचुला द्वारा अपनी पत्नी से गाली गलौच मारपीट कर उत्पात मचाया हुआ था। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गया। इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटित होती पुलिस ने करन रूंगाल उपरोक्त को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।