देहरादून आज दिनांक 9 मार्च 2025 को भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून एवं डेंटल एसोसिएशन देहरादून की ओर से आई एम ए ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन हिमालय ड्रग कंपनी के निदेशक डॉ. एस फारूक ने रीबन काट कर किया डॉ एस फारूक ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहन हेतु अपने हाथों से पेन भेंट की इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस शाखा देहरादून के चेयरमैन डॉ. एम एस अंसारी ने डॉ एस फारूक को पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया एवं सचिव कल्पना विश्व में मोमेंटो भेंट किया शिविर में डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ वैभव पाहवा डॉक्टर अध्यक्ष अंकुर मल्होत्रा डॉ बंसल( Dr president ida uttrakhand) भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून की सचिव कल्पना बिष्ट प्रबंधन समिति के सदस्य योगेश अग्रवाल डॉ रुचिका पाहवा ( continuing education Head) उपस्थित रहे डेंटल एसोसिएशन ने भारतीय रेडक्रॉस शाखा के चेयरमैन डॉ. एम एस अंसारी एवं सचिव कल्पना बिष्ट को मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ रक्तदाताओं को भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून की ओर से एवं आई एम ए ब्लड बैंक से प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं डेंटल एसोसिएशन की ओर से फूड पैकेट वितरित किए गए।

