चिनियानौला उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक- 13/03/2025 को अधिकार मित्र कंचन आर्य द्वारा ग्राम मल्ला कुरखेत चिनियानौला में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आरम्भ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान ” चलाकर किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित) योजना, 2015, मानव तस्करी,कल्याणकारी योजनाओं, ट्रांसजेंडर के अधिकार,महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, जमानत बांड, वारंट, जमानत, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, साईबर सिक्योरिटी, साइबर क्राइम्स आदि की जानकारी दी गई। शिविर का समापन नालसा थीम गीत चलाकर किया गया।

