भांडारेज दिनांक 23 मार्च 2025 रविवार को सामुदायिक भवन भांडारेज मोड़ (अंबेडकर नगर) पर नगर पालिका भांडारेज एवं आसपास के क्षेत्र के नागरिकों की प्रभु दयाल बैरवा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य नागरिकों द्वारा सर्वसम्मति से लल्लू राम बेरवा अंबेडकर नगर भांडारेज को समाज सुधार समिति का अध्यक्ष बनाया गया साथ ही इनके साथ 25 सदस्य, समिति में जोड़े गए तथा महापंचायत में आने का आह्वान किया गया जो प्रत्येक ढाणी से मनोनीत किए गए। मीटिंग में बैरवा महा पंचायत के संयोजक राम प्रसाद बेरवा, कल्याण सहाय गोठवाल, भोमाराम बेरवा, चिमनलाल डोरिया, जिला महामंत्री धन्नालाल बैरवा उम्मीद की मिश्रीलाल एडवोकेट, जगजीवन राम बेरवा एडवोकेट महेश महाराजपुर चंद्रभान आदि ने मीटिंग को संबोधित किया। मीटिंग में बेरवा समाज की सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्यनगरीकरण,पंच पटेल उपस्थित रहे!

