अल्मोड़ा आज दिनांक 24 मार्च, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार मंे आहूत की गयी। बैठक में इस योजना के चयन एवं संचालन के संबंध में विचार विमर्श हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि जो जो कार्य किए जाने हैं, उनके संबंध में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता रहे तथा ऐसे बच्चों का चयन करें जो प्रतिभावान हों एवं पात्रता की श्रेणी में आते हैं। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने बताया कि वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह रू0 1500/- की छात्रवृत्ति जनपद के 08 से 14 वर्ष आयु तक के कुल 150 बालक एवं 150 बालिका खिलाड़ियों को प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रत्येक विद्यालय से 02 बालक एवं 02 बालिकाओ का चयन सम्बन्धित विद्यालयों द्वारा स्वंय किया जायेगा इसके उपरान्त चयन विभिन्न स्तरों पर गठित चयन समिति द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर किया जायेगा जिसकी अन्तिम चयन प्रक्रिया जनपद स्तर पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए ऐसे बालक एवं बालिकाएं पात्र होंगे जिनकी आयु 08 से 14 वर्ष के मध्य होगी एवं उत्तराखण्ड राज्य के स्थायी निवासी होंगे। आयु की गणना चयनित वर्ष के 01 जुलाई, 2025 से की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया न्याय पंचायत स्तर एवं नगर पंचायत स्तर पर दिनॉंक 02 अपै्रल से 05 अपै्रल, 2025, विकासखण्ड स्तर एवं नगर निगम/नगरपालिका स्तर पर दिनॉंक 06 से 09 अप्रैल तक तथा जिला स्तर पर 11 से 15 अपै्रल, 2025 को हेमवती नन्दन स्पोर्ट्स स्टेडियम मंे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के सम्बन्ध में अन्य विस्तृत जानकारी जिला खेल कार्यालय के माबाईल न0 895427287, 9690044505, 8475877421 एवं छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल Khelouk.in पर पंजीकरण किया जा सकता है।

