फतेहपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद फतेहपुर के नवनियुक्त पैरालीगल वालेंटियर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अपर जिला जज एवं प्राधिकरण के सचिव अजय सिंह ने किया समापन। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष अनमोल पॉल ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया था। जिसमें विधि वेत्ताओ,न्यायिक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों ने आम जनमानस को त्वरित न्याय सुलभ करवाने में पैरालीगल वालेंटियर के दायित्वों की क्या भूमिका होती है, जानकारी प्रदान किया। संवैधानिक एवं विधिक जानकारी हासिल करने के उपरांत सभी पैरालीगल वालेंटियर विद्वान न्यायाधीशो, अधिवक्ताओ एवं विधिक वेत्ताओ को साधुवाद ज्ञापित किया।



