हरिद्वार आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक द्वारा संविधान जन जागृति श्रंखला के अंतर्गत ग्राम मेहवड, बाजूहेड़ी एवं बेलडा मे संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। संविधान के सम्मान में पीपीआईडी मैदान में नारे के साथ दर्जनों लोगों ने रैली में भाग लिया और जय भीम के नारे लगाएं। जिसमे हरिद्वार जिला यूनिट ने भाग लिया। जिसमे मू० विनोद कुमार, मू० डा० सरजीत सिंह, मू० पुनम, मू० सलोचना, मू० सविता, मू० जमना, मू० कृष्णपाल जिलाध्यक्ष, मू० केपी सिंह, मू० भगीरथ सिंह, मू० महावीर सिंह, मू० सोमेश्वर, मू० रोहित आदि ने अपना योगदान दिया।


