कोटद्वार गढ़वाल अभी तक विकासखंड स्तर पर आयोजित शिक्षा विभाग की विभागीय बैठकों में sc,st शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शामिल नहीं किया जाता था जबकि अन्य सामान्य शिक्षक संगठनों को शामिल किया जाता था, sc st शिक्षक एसोसिएशन वर्षों से मांग करता रहा है कि उनके संगठन के पदाधिकारियों को भी उक्त बैठकों में शामिल किया जाए ताकि उनका संगठन sc,st शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर विभागीय बैठकों में सामने रख सकें। आज जिलाध्यक्ष जगदीश राठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिला और संगठन की वर्षों पुरानी मांग पर आदेश जारी करवाया कि अब ब्लॉक स्तर पर होने वाली बैठकों में sc,st शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
देर शाम Sc,st शिक्षकों के हितार्थ एक बड़ा और ऐतिहासिक आदेश जारी करवाकर कोटद्वार पहुंचने पर वार्ड नं 22 सिम्मलचौड़ स्थित उत्तराखंड रत्न ,कर्मवीर जयानंद भारतीय स्मृति पुस्तकालय सिम्मलचौड़ में कई वरिष्ठ शिक्षकों एवं शैलशिल्पी विकास संगठन ने फूल मालाओं एवं मिष्ठान वितरित कर जिलाध्यक्ष जगदीश राठी का स्वागत किया।
इस अवसर प्राप्त शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य, sc,st शिक्षक एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भारत भूषण शाह, पूर्व मंडल महामंत्री सुरेंद्र शमशेर जंग, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, दुगड़डा ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शमशेर जंग, रिखणीखाल ब्लॉक अध्यक्ष सुदीप चंद आर्य, A2Z डिजिटल सेवा केंद्र के संस्थापक जोनी, आशीष प्रकाश, हर्ष कुमार आदि मौजूद रहे।


