देहरादून उत्तराखण्ड सचिवालय एससी/एसटी कार्मिक बहुद्देश्य मानव संसाधन विकास कल्याण समिति द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय में विगत वर्ष की भाँति संपूर्ण सचिवालय परिवार के मध्य भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134वें जन्मोत्सव के पावन पर्व को एक विचार गोष्ठी के रूप में दिनांक 9 अप्रैल 2025 को सांय 4 से 6 बजे विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार मे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रेश यादव, सचिव, उत्तराखंड शासन एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मल्यालपर्ण कर किया गया। एडवोकेट मंजुला एवं उनके साथियों द्वारा धम्म वंदना की गई। तदोपरांत प्रमिला टम्टा द्वारा संविधान की उद्देशिका को सभी के मध्य पढ़ा गया।
मुख्य अतिथि चंद्रेश यादव, सचिव, उत्तराखंड शासन द्वारा कार्यक्रम के आयोजन हेतु समिति को साधुवाद देते हुए बाबा साहब के जीवन संघर्ष और सिध्दांतों तथा संविधान का अनुसरण करने का आह्वान किया गया तथा इस प्रकार के कार्यक्रम को अनवरत आयोजित किया जाने का सुझाव भी दिया गया। समिति द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को संविधान की उद्देशिका और वार्षिक कैलेंडर भेट के रूप में प्रदान किया गया। तदोपरांत चन्द्र शेखर द्वारा बाबा साहब का सूक्ष्म जीवन परिचय रखते हुए कार्यक्रम को विधिवत आरम्भ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब द्वारा रचित संविधान के प्रावधानों की प्रासंगिकता और उनके अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान पर परिचर्चा किया जाना था, जिसपर चंद्र शेखर, निधि अरोड़ा, रंजना, ममता आर्य, विमला आर्य और कमल कुमार द्वारा अपने विचार साझा किए गए। प्रतिभागियों को संविधान की उद्देशिका और वार्षिक कैलेंडर भेट के रूप में प्रदान किये गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित सुनील लखेड़ा, अध्यक्ष, सचिवालय संघ, राकेश जोशी, महासचिव, सचिवालय संघ द्वारा कार्यक्रम के आयोजन हेतु समिति को बधाई देते हुई सचिवालय परिवार में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात की गई। साथ ही सचिवालय संघ द्वारा सचिवालय में निर्माण किए जाने वाले नवीन भवन का नाम बाबा साहब के नाम पर रखे जाने हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध किए जाने का निर्णय किया गया।
कार्यक्रम में करम राम, अनु सचिव और विशाल बिड़ला, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, ऑल इंडिया सफ़ाई मजदूर यूनियन द्वारा भी अपने विचार साझा किए गए। कार्यक्रम में सचिवालय परिवार के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।
अंत में समिति के अध्यक्ष चिरंजी लाल द्वारा बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त कर, कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमिला टम्टा, उपाध्यक्ष, दीपक कुमार, महासचिव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


