उत्तरकाशी आज प्रातः गंगनानी, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस, SDRF, फायर, मेडिकल व अन्य राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। हेलीकॉप्टर हैली एयरो ट्रांस कंपनी का था, जो सहस्त्रधारा से हर्षिल के लिए रवाना हुआ था। हेलीकॉप्टर में 07 लोग सवार थे (पायलट सहित) प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 6 की मृत्यु और 1 घायल हैं। यात्री मुंबई और आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

