ऋषिकेश चंद्र शेखर को मिली समाज शास्त्र में डाक्टरेट की उपाधि। बता दें शेखर उत्तराखंड के ग्राम लोब, पट्टी खरेही, जनपद बागेश्वर के रहने वाले हैं। जो वर्तमान में मंडी समिति ऋषिकेश में मंडी सहायक के पद पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त चंद्रशेखर अपने विभाग उत्तराखंड मंडी समिति कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। इसके साथ ही ये उत्तराखंड SC ST Employees फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद को भी संभाल रहे हैं। शेखर समाज के जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं ये कई असहायों, गरीबों को एम्स में इलाज कराने के लिए भर्ती करा चुके हैं और उन्हें आर्थिक मदद भी कर चुके हैंI इनका अधिकांश समय विभागीय सेवा के अतिरिक्त सदैव जनसहयोग के कार्यो में व्यतीत होता हैI शेखर के इन्हीं कार्योँ से प्रभावित होकर मानवाधिकार आयोग के Honorary Doctorate Award Council द्वारा इन्हें Sociology में Doctorate की उपाधि से नवा़जा गया है। यह अवार्ड भारत सरकार के Ministry of Corporate से Approved है। यह पुरस्कार डॉ॰ चन्द्र शेखर को इंटरनेशनल Peace Ambassador Dr.Chandra Lal Bharti के हाथों प्रदान किय़ा गया। इससे पूर्व इनको हरियाणा सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रममें समाज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है इसके साथ-साथ डॉ अम्बेडकर उत्तराखंड गौरव सम्मान, डाॅ0 अम्बेडकर राष्ट्रीय एक्सीलेंस सम्मान एवं बाबू जगजीवन राम समता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैंI इसके अतिरिक्त डॉ॰ चंद्र शेखर को विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राष्ट्रीय मेंबर भी बनाया गया है जो यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से अप्रूवल है।
उत्तराखंड राज्य के किसी नागरिक को WHRPC द्वारा member बनाया जाना गौरव की बात है। चंद्रशेखर को समाजशास्त्र विषय में डॉक्टरेट उपाधि, विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग का राष्ट्रीय मेंबर बनने पर मंडी समिति ऋषिकेश के सभागार में पुष्प गुच्छ एवं फुल माला पहनकर डॉ. चंद्रशेखर का स्वागत किया गया. स्वागत समारोह में पीo आरo कालाकोटी सचिव, हिमांशु रावत, अनुपम सक्सैना, अजय कुमार रतुड़ी ,नीता तिवारी, दयाल सिंह, पुष्पा रानी, कुसुम, दीपक नाथ, धीरेंद्र सिंह, पी.आर.डी जवान राजेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार ,रामकुमार, रफल सिंह, रतन रावत, तथा पवन कुमार, ज्ञानेंद्र,आदि भंडारी, शिव बलूनी, अंजलि, उषा, कुसुम आदि लोग उपस्थित रहे!

