उत्तरकाशी सीमांत जनपद उत्तरकाशी के पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के इंटरमीडिएट कक्षा के 16 वर्षीय छात्र और एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर इतिहास रचा है। सचिन ने 18 मई 2025 को प्रातः 4 बजकर 6 मिनट पर इस शिखर को फतह कर वहां तिरंगा फहराया। उन्होंने ऐसा कर उत्तरकाशी सहित पूरे देश का नाम रोशन किया। सचिन कुमार,ग्राम दडमाली,पट्टी धनारी तहसील डुंडा,जनपद उत्तरकाशी के निवासी हैं।

