
अल्मोड़ा आज दिनांक 23 मई 2025 को उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, देशराज कर्णवाल ने आज विकासभवन पहुंचकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डॉ भीमराव अंबेडकर तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सिद्धांतों के अनुरूप पंक्ति के अंतिम छोर तक पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दिव्यांग, विधवा, वृद्ध तथा पात्र व्यक्ति पेंशन से अछूता न रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि समाज कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लोगों को दिलाया जाए। इस दौरान उन्होंने जनपद की जनांकिकीय परिस्थितियों, अनुसूचित जाति तथा जनजाति की विभिन्न जानकारियां प्राप्त की तथा अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्गों के विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग का कोई भी छात्र तथा छात्रा, जो स्कूलों में अध्ययनरत हैं छात्रवृति से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर छात्रवृति से वंचित छात्रों को छात्रवृति से कवर किया जाए ।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पूरे प्रदेश भर में 200 शिविर लगाए जाने प्रस्तावित है, जिनके माध्यम से लोगों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इन शिविरों के लिए पूर्व तैयारियां कर ली जाएं तथा यह प्रयास किया जाए कि लोगों के सभी काम शिविर से पूर्व ही कर लिए जाएं। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर छात्रावास फ़लसीमा की भी समीक्षा की तथा संबंधितों को निर्देश दिए कि छात्रावास में जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका निस्तारण जल्द किया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उपाध्यक्ष जो अवगत कराया कि अंबेडकर छात्रावास के सुदृढ़ीकरण के कार्य जिला योजना में प्रस्तावित किए गए हैं, जल्द ही सभी कार्य करा लिए जाएंगे। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना विकास अधिकारी एस के पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।