अल्मोड़ा आज दिनांक 23-05-2025 को पशुपालन विभाग सचल अल्मोड़ा द्वारा पशुचिकित्सा शिविर में डाॅ.अमृता सिंह व फार्मसिस्ट महेश चन्द्र तिवारी द्वारा पशुओं में सम्बन्धित बीमारियाँ, एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं बीमारियों के ईलाज हेतु दवाईयों का वितरण किया गया! जिसमें ग्राम पंचायत स्याली व फड़का के पशुपालकों ने पूर्ण लाभ लिया शिविर का सफल आयोजन प्रशासक ग्राम पंचायत-स्याली पल्लवी देवी व प्रशासक ग्राम पंचायत-फड़का महेन्द्र बिष्ट के द्वारा किया गया! जिसमें क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि हितेश नेगी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार, कमल ऐरी, अर्जुन बिष्ट व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

