अल्मोड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 06/06/2025 को अधिकार मित्र गणेश राम द्वारा ग्राम- चौमू में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को नालसा (विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं) योजना, 2010, महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम,”यौन उत्पीड़न/अन्य अपराधों की पीड़ित/उत्तरजीवी महिलाओं के लिए उत्तराखंड मुआवजा योजना, 2020″ हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। शिविर का समापन नालसा थीम गीत (“एक मुट्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।

