रुड़की पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक की यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर ललित कुमार के नेतृत्व में एपीस इंडिया लिमिटेड कंपनी के श्रमिकों द्वारा विगत दो दिन से पीपल्स सोशल एक्शन के तहत धरना प्रदर्शन रखा गया। जिसमें न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत मजदूरों को वेतन वृद्धि और श्रमिक सुविधा मिलने को लेकर मांग रखी गई। श्रम विभाग और फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर सभी संगठन एक साथ श्रमिकों की मौजूदगी में 6 जून 2025 को उप जिला अधिकारी रुड़की के कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। शाम को एसडीएम से मुलाकात कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्रमिकों की समस्याओं को एसडीएम के सामने रखा, जिस पर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए लेबर इंस्पेक्टर से बात कर निर्देश जारी किए। जिस उपरांत सभी श्रमिक श्रम विभाग के कार्यालय पर पहुंच कर लेबर इंस्पेक्टर से मुलाकात की। वहां पर कंपनी प्रबंधन को लेबर इंस्पेक्टर द्वारा श्रमिकों की मांग को जायज ठहराते हुए नोटिस जारी करने की चेतावनी भी दी। जल्द ही नोटिस भेज समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए श्रमिकों को धरना प्रदर्शन 2 दिन के लिए रोकने के लिए कहा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने श्रमिकों को इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होगा तो पुनः फैक्ट्री पर धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।

