रानीखेत अल्मोड़ा आज दिनांक 8 जून 2025 को मूलनिवासी संघ जिला अल्मोड़ा की वार्षिक बैठक का आयोजन डॉक्टर बी० आर० अंबेडकर भवन रानीखेत में आयोजन किया गया। जिसमें मूलनिवासी संघ अल्मोड़ा जिला प्रभारी प्यारेलाल प्रदेश उपाध्यक्ष के संरक्षण में 2025 और 2026 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें वंचित स्वर संपादक एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार, प्रताप राम, बामसेफ के गोपाल राम, चंद्रशेखर की उपस्थिति में सर्वप्रथम मूलनिवास के महासचिव ने कार्य विपणन का लेखा-जोखा सदन में रखा जिसे स्वर सम्मति से सदन में पारित किया तत्पश्चात 2024 की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मूलनिवासी संघ के जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष जी आर् आर्य, पीसी शिल्पकार, महिला उपाध्यक्ष नीलम आर्य, कविता आर्य, पुष्पा देवी, हेमा देवी, महासचिव प्रमिला आर्य, संगठन सचिव धारा वल्लभ, प्रीति आर्य, राजेश कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

