
अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा – द्वारा थाना प्रभारियों को खनिज वन सम्पदा का अवैध परिवहन कारोबार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान चौखुटिया रोड की ओर से एक सफेद रंग का मिनी ट्रक संख्या UK02CA0118 आते दिखी जिसको रुकवाकर चैक किया तो वाहन मे पीछे चिरी हुई लकड़ी भरी हुई पाई। वाहन चालक व साथ में बैठे व्यक्तियों से वाहन में लादकर परिवहन की जा रही तुन प्रजाति की लकड़ियों के परिवहन के संबंध में कागजात तलब किये गये तो प्रस्तुत नहीं कर सके। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर वाहन में लदी लकड़ी की गिनती की गई तो वाहन में 64 तुन प्रजाति की बल्ली व 37 तुन प्रजाति के तख्ते कुल 101 अदद तुन प्रजाति लकड़ी लदी होना पाया गया। बिना वैध अनुमति पत्र परिवहन करते पाए जाने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन व माल को मौके पर कब्जे पुलिस लिया गया। थाना द्वाराहाट में FIR NO 14/2025 धारा-26/41/42(1)52 F Act (वन अधिनियम) पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों का योगेश कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मौहल्ला कनार वार्ड कस्बा व थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोडा उम्र 33 वर्ष, विजय कुमार पुत्र कैलाश राम निवासी ग्राम मेहल चौरा पो0 महाकालेश्वर तहसील चौखुटिया जिला अल्मोड़ा उम्र 26 वर्ष
(3) दिनेश कुमार पुत्र राजेश सिंह R/o ग्राम हसनपुर थाना रेहड़ जिला विजनौर हाल C/O कुन्दन सिह कैडा निकट जल निगम आफिस द्वाराहाट थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा उम्र 38 वर्ष को 64 तनु प्रजाति की बल्ली व 37 तुन प्रजाति के तख्ते कुल 101 अदद तुन प्रजाति गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार कानि0 मनमोहन सिंहकानि अनुज त्यागी शामिल थे।