
बागेश्वर बागेश्वर जनपद के सामा-मुनस्यारी मार्ग में भालू के हमले में डाक विभाग के पोस्टमैन की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने युवा पोस्टमैन का शव बरामद कर लिया है। युवक की पहचान यश शर्मा पुत्र अमर सिंह निवासी महेंद्रगढ़ पानीपत हरियाणा के रूप में हुई जो कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था। मंगलवार सुबह डाक लेकर साइकिल से जा रहा था, इसी दौरान एक जंगली भालू उसके पीछे लग गया, जिससे घबराकर उसकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में गिर गया। गिरने के बाद भालू द्वारा उस पर हमला कर दिया गया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।